INTERESTING KNOWLEDGE ABOUT THE FESTIVALS OF THE WORLD || दुनिया के कुछ अतरंगी त्योहारों का ज्ञान | - Grip The World

Recent Update

Grip The World

This Blog For Intresting Facts & Knowledge

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, 26 May 2021

INTERESTING KNOWLEDGE ABOUT THE FESTIVALS OF THE WORLD || दुनिया के कुछ अतरंगी त्योहारों का ज्ञान |

 Know The Interesting Festivals Of The World :-

आज इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे दुनिया के कुछ रोचक त्योहारों के बारे में जो काफी लोकप्रिय होने के साथ-साथ परम्परागत भी है|

त्यौहार का मतलब होता है खुशियाँ मनाना और बाँटना| दुनिया में कई त्योहार मनाये जाते हैं जिनमे कुछ अजीबों-गरीब होते है, तो कुछ जानलेवा भी होते हैं| 



* EL COLACHO FESTIVAL (BABY JUMPING):- स्पेन में मनाये जाने वाले इस त्यौहार में नवजात बच्चों के पिता अपने बच्चो को बुरी ताकत से बचाने के लिए लोगो की मौजूदगी में उनपर से छलांग   लगाते हैं | 



* MONKEY BUFFET FESTIVAL:- थाईलैंड में मनाये जाने वाले इस त्योहार में वहाँ के लोग हिन्दू भगवन राम को श्रद्धांजलि देते हुए उनके सेवक हनुमान का भव्य बुफे के साथ सत्कार करते हैं जिसमे लगभग 4000 किलो खाद्य सामग्री जैसे फल ,सब्जी आदि उन्हें खिलाया जाता है | इस बुफे की वजह से वहाँ पर्यटन में भी फायदा हो रहा है | 





CHEESE ROLLING FESTIVAL:-इंग्लैड में मनाये जाने वाले इस त्योहार में कई लोग एक साथ वहा की कूपर पहाड़ी से 200 यार्ड (लगभग 283 मीटर )की ऊँचाई से एक DOUBLE GLOUCESTER ROLLING CHEESE के पीछे लुढ़कते हुए नीचे आते हैं और जो उस चीज को पहले हासील कर लेता है वही विजेता होता है | 








* LANTERN FESTIVAL :-ताइवान चीनी नव वर्ष को ताइवान में लैंटर्न फेस्टिवल के रूप में मनाया जाता है इस त्योहार में कागज के लालटेनों को अलग-अलग आकृति और रंगो में बनाकर उन्हें आसमान में छोड़ते हैं जो देखने में काफी सुन्दर लगते हैं |आतिशबाजी के साथ नृत्य का भी आयोजन होता है |यह संस्कृति और कला को जोड़ने का त्यौहार है | 






* CARNIVAL OF VENICE:-इटली  के एक छोटे से शहर वेनिस में हर वर्ष 5अक्टूबर से क्रिसमस तक चलने वाले इस त्यौहार में लोग रंग बिरंगे मास्क और कपड़े पहन रंगमंच पर नाटक और अपनी  कलाकृतिया दिखातें हैं |मास्क इस त्यौहार की मुख्य खासियत है देश-विदेश से पर्यटक आकर इसका आनंद लेते हैं | 




MASLENITSA FESTIVAL:-रूस  में मनाया जाने वाला यह त्योहार इंडिया के होलिका दहन की तरह ही है यह त्योहार परिवार के जुड़ाव और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है इस दिन लोग बड़े-बड़े लकड़ी की इमारत या मूर्तियों को बनाकर जलाया जाता है और एक दूसरे को मिठ्ठाइयाँ खिलाते हैं तथा जगह-जगह मेले का भी आयोजन किया जाता है|  




* BORYEONG MUD FESTIVAL :-साउथ कोरिया  में मनाये जाने वाले इस त्यौहार में लोग एक-दूसरे को कीचड़ में डुबोते और आग-अलग तरह के खेल खेलते हैं साथ ही रंगो वाले कीचड़ का इस्तेमाल करते हैं और डांस ,म्यूजिक का आनंद लेते हैं | इस कीचड़ में MINRAL के मात्रा भरपूर होती है जो स्किन के लिए फायदेमंद होती है |इस त्यौहार का आनंद लेने के लिए लाखों की संख्या में टूरिस्ट यहाँ आते हैं | 





* CARNIVAL (BRAZIL):-यह त्यौहार ब्राज़ील में फरवरी के महीने में मनाया जाता है इस त्योहार में जगह -जगह झाकियां निकाली जाती है जिसमे काफी संख्या में लोग अलग-अलग तरह के पोशाक पहनकर जमा होते है एक दूसरे पर नींबू की महक वाला पानी डाला जाता है और अनेकों  प्रकार के कार्यक्रम जैसे नाच,गाना तथा कई प्रकार के भोजन का आनंद लेते हैं | 




* HADAKA MASTURI:- जापान के होंशु द्वीप में 500 सालो से चले आ रहे इस त्यौहार को नगन त्यौहार भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन लोग केवल लंगोट और पैरो में सफेद मोज़े ही पहनते हैं इस त्योहार की खासियत यह है की लोग कड़ाके की ठण्ड में ठन्डे पानी में स्नान कर ही मंदिरो में प्रवेश करते हैं वहा पुजारी 100 पवित्र लकड़ियों के 20 बण्डल लोगो के भीड़ पर फेंकते हैं और जिसे ओ लकड़ी मिलती है उसे भाग्यशाली माना जाता है|महिलायें जापानी नृत्य करती हैं | यह त्योहार अच्छी फसल और समृद्धि का प्रतिक है | 



* LA TOMATINA :- स्पेन में मनाये जाने वाले इस त्यौहार से जुडी एक दिलचस्ब घटना है 1945 में जब स्पेन में कुछ युवा धरने पर बैठे थे तो पुलिस उन्हें रोकने आगे आई तब उन्होंने पास के सब्जी मंडी से फल और सब्जियों को उठाकर उनपे हमला कर दिया तब से यह त्योहार के रूप में हर साल फ़ूड फाइट या "ला टोमाटीना " के नाम से मनाया जाने लगा और काफी लोकप्रिय हो गया | इस त्यौहार में लोग एक दूसरे पर टमाटर और सब्जियों को फेंकते है तथा नाच और गाने का आनंद लेते हैं | इस त्यौहार को फिल्म जिंदगी न मिलेगी दुबारा में भी दिखाया गया है |  







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here