ABOUT DIFFERENT TYPES OF FOOD || भोजन सम्बन्धित रोचक बातें || - Grip The World

Recent Update

Grip The World

This Blog For Intresting Facts & Knowledge

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 17 May 2021

ABOUT DIFFERENT TYPES OF FOOD || भोजन सम्बन्धित रोचक बातें ||

  BEST KNOWLEDGE ABOUT THE FOOD:-FIRST, WE EAT.THEN,WE DO EVERYTHING ELSE.

आज इस ब्लॉग में हम जानेंगे कुछ खानो से जुड़ी रोचक तथ्य जिसे जानकर आपके मन में उसके प्रति जिज्ञाषा और भी बढ़ जायगी || 




क्या आप जानते हैं!!

   * चॉकलेट, कोकोआ नाम के पेड़ से बनती है जिसकी खोज 4000 साल पहले अमेरिका के जंगलो से हुई थी | 

* 1किलोग्राम चॉकलेट बनाने में लगभग 800 कोको बीजों की आवश्यकता होती है | 

* डार्क चॉकलेट खाने से शरीर की ऊर्जा बढ़ने के साथ-साथ आँखों की क्षमता भी बढ़ती है | 

* क्या आप जानते है की पानी के बाद सबसे ज्यादा पिने वाला पेय पदार्थ चाय है | 

*आफ्गानिस्तान और ईरान का राष्ट्रीय पेय (NATIONAL DRINK) चाय है | 

* पूरी दुनिया में सलाना 30 लाख टन चाय का उत्पादन होता है जिसमे चीन पहले स्थान पर है | 

* ताजे सेब को पानी में रखने से वे तैरने लगते है क्योंकि उनमे 25% पानी होता है | 

*केले को जड़ी-बूटी की श्रेणी में भी रखा जाता है क्योंकि इसे पचाने में आसानी होती है इसलिए छोटे बच्चों  को सबसे पहले यही फल खिलाया जाता है | 

* स्ट्राबेरी और काजू का बीज फल के बाहर होते हैं जबकि अन्य फलो के अंदर होते हैं | 

* एक सूखे फल में ताजे फल से ज्यादा कैलोरी होती है क्योंकि सूखे फल से पानी की मात्रा खत्म हो जाती है |  

* केले खाने से मानसिक तनाव को कम किया जा सकता है | 

* गाजर एक ऐसा फल/सब्जी है जिसमे फैट की मात्रा 0 % होती है | 

* शहद एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे कई सालो तक रखा जा सकता है ये | कभी ख़राब या एक्सपायर नहीं होते हैं | 

* आलू में 80% पानी होता है | 

* चॉकलेट जानवरों के लिए नुकसान देय होता है इससे उनकी मौत भी हो सकती है | 

*प्याज काटने से उस में से एक गंध निकलती है जिससे आँखों में जलन और आँसू सुरु हो जाते हैं | 








No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here