Know About The Interesting Space || अंतरिक्ष से जुडी कुछ रोचक तथ्य || - Grip The World

Recent Update

Grip The World

This Blog For Intresting Facts & Knowledge

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, 7 May 2021

Know About The Interesting Space || अंतरिक्ष से जुडी कुछ रोचक तथ्य ||

 Know About The Interesting Space :-   

About The Space :-  पृथ्वी से लगभग 100 km ऊँचाई पर वायु की परत खत्म हो जाती और Space की तारों से भरी काली परत दिखाई देती है उसे Space कहा जाता है | 

 क्या आप जानतें हैं !!

Space में वायु बिलकुल नहीं होने के कारण वहां आवाज एक जगह से दूसरे जगह पर नहीं  आ -जा पाती है जिससे Space में हमें कोई भी आवाज़ सुनाई नहीं देती है | 

* Space में यदि कोई दो समान धातु आपस में स्पर्श करतें है तो वे हमेसा के लिए आपस में जुड़ जाते हैं | 

* धरती के मुकाबले Space में कीटाणु अधिक तेजी से फैलते है और अधिक खतरनाक भी होतें हैं | 

* Space में पसीने तो आते हैं लेकिन न तो सूखते हैं और न ही टपकते हैं क्यों कि Space में वायु और गरूत्वाकर्षण बल नहीं होता है | 

* Space में जितने तारें हैं उससे अधिक पेड़ हमारे पृथ्वी पर हैं | 

* बहुत सारे वैज्ञानिकों ने पता लगाने की कोशिश की है की SPACE कितना बड़ा है पर आज तक कोई भी पता नहीं लगा पाया है पर 2001 में एक वैज्ञानिक Wendy Freedman ने पता लगा की SPACE लगातार 72km per second से फैल रही है | 

* सोलर सिस्टम  में सिर्फ Sun का ही द्रव्यमान 99% है | 

* Sun ,Earth को 1 घंटे में ही इतना ऊर्जा देता है जितना सारे planet इस्तेमाल करने में  1 साल  देते हैं | 

* International खगोल वैज्ञानिकों ने  space में बादलो से भरा हुआ जलवाष्प का पता लगाया है जो पृथ्वी पर मौजूद समुद्र के पानी से 140 trillion गुना ज्यादा है जो black hole के चारो ओर घिरा है| 

*space में एक ऐसी जगह है जहाँ गुरुत्वाकर्षण बल बहुत ज्यादा होता है जो प्रकाश को भी अपनी ओर खींच लेता है और उसे प्रवर्तित भी नहीं करता है जिस कारण इसे कला भी कहा जाता हैं इसमें वस्तुएँ जाकर गिर तो सकती है पर बहार नहीं आ सकती है | 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here