Interesting Facts of The Human BODY :-
* आपका मस्तिक लगभग 12 -15 वाट बिजली पैदा करता है |
* जोर से पढ़ने से मस्तिक के विकास में बढ़ावा मिलता है |
* मानव मस्तिक में 73 %पानी है और 2 %पानी की कमी होने से ही ध्यान ,याददाश्त तथा अन्य स्कील को प्रभावित करता है |
* मस्तिक को ऑक्सीजन नहीं मिलने पर 5 -6 मिनट्स तक ही हम जीवित रहने में सक्षम है |
* हमारे दिल में इतना प्रेशर बनता है की खून को 30 फिट तक फेंक सकता है और इसी कारन गर्दन कटने पर दूर तक फुवारा निकलता है |
* छींकना एक आम प्रक्रिया है पर यदि आप ताकत लगाकर छींकते है तो उससे हमारी पसलियों में फ्रैक्चर भी हो सकता है |
* पालतू पशु के साथ समय बिताना और व्यायाम से किसी भी तरह के तनाव और अवसाद को कम किया जा सकता है |
* संगीत से दिमाग की बीमारी को ठीक किया जा सकता है और खोई याद्दास्त को भी लाया जा सकता है |
* रो लेने से हमारा शरीर अच्छा महसूस करने लगता है और इससे का तनाव कम हो जाता है तथा ये हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है |
* HUMAN BODY खर्राटे और सपने दोनों एक साथ एक ही समय पर नहीं ले और देख सकते हैं |
* महिलाओं के पास पुरुषों की तुलना में ज्यादा स्वाद चखने की क्षमता होती है |
* हमारे पेट में एक एसिड होता है "हाइड्रोक्लोरिक अम्ल" जो इतना ज्यादा मजबूत होता है की इसमें स्टेनलेस स्टील भी घुल सकता है |
* जब हम रोते हैं तब हमारे आँखों के कुछ आँसू हमारे नाक में आ जाते हैं जिस कारण रोने के समय हमारे आँख के साथ-साथ नाको से भी पानी के रूप में आँसू गिरते हैं |
* मनुष्य के जांघों की हड्डियाँ कंक्रीट से भी मजबूत होती है |
* जिराफ़ और मनुष्य के गर्दन में गर्दन की हड्डियाँ समान होती है |
* कोई भी मनुष्य खाने को बिना अपने लार (SALIVA ) में मिलाये उसका स्वाद नहीं बता सकता है |
* किसी भी ब्रेकअप में महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा दर्द का सामना करना पड़ता है |
No comments:
Post a Comment