INTRESTING FACTS OF THE HUMAN BODY || मनुष्य के शरीर से जुड़े रोचक तथ्य || - Grip The World

Recent Update

Grip The World

This Blog For Intresting Facts & Knowledge

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 8 May 2021

INTRESTING FACTS OF THE HUMAN BODY || मनुष्य के शरीर से जुड़े रोचक तथ्य ||

 KNOW THE INTERESTING FACTS ABOUT HUMAN :-



External Body of Human :-

*  आपके नाखून सर्दियों की तुलना में गर्मियों में ज्यादा  तेजी  से बढ़ते है

* पैरों की तुलना में हाथ के नाखून चार  गुना तेजी से  बढ़ते है

* पैरों के नाख़ून हाँथो के नाख़ून से ज्यादा मोटे होते हैं | 

* शरीर  के अन्य हिस्सों की तुलना में चेहरे के बाल ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं | 

* पुरुषों की तुलना में महिलाएँ ज्यादा झपकी लेती हैं | 

* महिलाओं में सूँघने की क्षमता पुरुषो से ज्यादा होती है | 

* पुरुषों के शरीर में लगभग 6. 8 लीटर खून जबकि महिलाओं में लगभग 5 लीटर खून होता है | 

* पुरुष का दिमाग महिलाओ से 10 % ज्यादा होता है | 

* प्रत्येक व्यक्ति की एक आंख तेज और एक कमजोर होती है | 

* 60 की उम्र तक अधिकांश लोग अपनी स्वाद कलिकए खो देते हैं | 

* महिलाओ से ज्यादा हिचकी पुरुषो को आती है | 

* हमारे पसीने में किसी प्रकार की गंध नहीं होती ओ गंध शरीर पर मौजूद अलग अलग तरह के बैक्टीरिया के कारण उत्पन्न होती है | 

* हमारा आँख लगभग 1 करोड़ रंगो को पहचान सकता है जिसका मुकाबला अभी तक कोई भी कैमरा नहीं कर सका |  

* हमारा नाक एक AC की तरह काम करता है ओ हवा को हमारे शरीर के अनुसार गर्म या ठंडा कर हमारे फेफड़ों तक पहुँचता है | 

* हमारे आँखों का शुरू से ही अपने आकार में जैसे का वैसे ही रहता है जब्कि हमारे नाक और कानों में हमेशा वृद्धि होते रहता है | 

* एक स्वस्थ इंसान के एक दिन में लगभग 80 बालों का गिरना आम बात है | 

* मनुष्य की आँखों का आकर तो नहीं बढ़ता पर उम्र बढ़ने के साथ-साथ आँखों का लेंस मोटा होते जाता है जिस कारण हमे देखने में कठिनाई होने लगती है | 

* यदि हमारी आंखे कुछ आश्चर्य करने वाली चिक देख ले तो इनका आकर 45% ज्यादा बड़ा हो जाता है | 

* हमारे बाल और नाख़ून एक ही प्रोटीन से बने हैं कैरोटीन और जानवरों के सींग भी इसी से बने होते हैं | 

* काले बालों में ज्यादा कार्बन पाया जाता है | 

* सिर्फ एक बाल से डॉक्टर या वैज्ञानिक बता सकता है की हमने क्या खाया ,पिया या हमारे रहने का वातावरण कैसा है | 

* मुँह में मौजूद लार हमारे दाँतो को सड़ने से बचाने में मदद करते हैं | 

* हमारे जीभ पर लगभग 10000 स्वाद कलिकाये हैं जो अलग अलग स्वाद को पहचानने में मदद करते हैं | 

जीभ इंसान की सबसे मजबूत मांशपेशियां होती हैं| 







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here